profilePicture

18 जनवरी को धरना की चेतावनी

सीतामढ़ीः नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर पार्षदों ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. वार्ड संख्या छह के पार्षद इरशाद अहमद ने कार्यपालक पदाधिकारी से विभिन्न मदों में किये गये भुगतान की जानकारी मांगी है. पार्षद श्री अहमद के साथ सरिता देवी, राम दुलारी देवी, मनोज कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 3:47 AM

सीतामढ़ीः नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर पार्षदों ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. वार्ड संख्या छह के पार्षद इरशाद अहमद ने कार्यपालक पदाधिकारी से विभिन्न मदों में किये गये भुगतान की जानकारी मांगी है. पार्षद श्री अहमद के साथ सरिता देवी, राम दुलारी देवी, मनोज कुमार, विनीता देवी, सुनील कुमार, ओरम खातून व अरुण कुमार राय समेत अन्य ने जून 2012 से दिसंबर 2013 तक सभी वार्डो में कुल विभागीय कार्यो के भुगतान का ब्योरा चार दिनों में देने की मांग की है.

मांगों में सभी वार्डो में हुए कार्यो की सूची, सभी वार्डो में विभागीय स्वीकृति प्राप्त हो गया एवं टेंडर नहीं हुआ उसकी सूची विलंब में स्पष्टीकरण के साथ देने, सभी वार्डो में टेंडर कार्य अब तक शुरू नहीं क्यों कराया गया एवं नगर परिषद के आंतरिक मद से लगाये गये सोलर लाइट के गुणवत्ता की जांच कर भुगतान की मांग की है. वही दूसरी ओर वार्ड संख्या 11 के पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य धनंजय कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष को एक आवेदन देकर 18 जनवरी को एक दिवसीय धरना की चेतावनी दी है.

श्री कुमार ने आवेदन की प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव व जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को भी प्रेषित किया है. बताया है कि 2007 के बोर्ड एवं 2014 तक श्री कुमार द्वारा प्रस्तुत योजनाओं के पारित होने के बाद भी अब तक कार्यान्वयन नहीं कराया गया है. जिसमें कोट बाजार 11, 07 एवं वार्ड 12 में स्थित क्रॉस डैम निर्माण, बड़ी मसजिद रोड में जजर्र नाला एवं क्रॉस डैम निर्माण, गोला रोड में क्रॉस ड्रेन व नाला निर्माण, कोट बाजार में ओम साह के मकान से लेकर राम पुकार महतो फौजी साह के मकान तक नाला, स्लैब व पीसीसी निर्माण के अलावा अन्य वार्डो में स्वीकृत योजनाएं भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version