तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द
सीतामढ़ीः सदर एसडीओ महेंद्र कुमार ने सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द हीं कर दिया है. एसडीओ की इस कार्रवाई से अन्य डीलरों के पसीने छूटने लगे हैं. एक डीलर पर तो आरोप महज यह है कि उसका व्यवहार ठीक नहीं है. इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद उक्त दो […]
सीतामढ़ीः सदर एसडीओ महेंद्र कुमार ने सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड के तीन डीलरों का लाइसेंस रद्द हीं कर दिया है. एसडीओ की इस कार्रवाई से अन्य डीलरों के पसीने छूटने लगे हैं. एक डीलर पर तो आरोप महज यह है कि उसका व्यवहार ठीक नहीं है. इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद उक्त दो प्रखंडों के डीलरों में कार्रवाई का खौफ पैदा हो गया है. खौफ विशेष कर इसलिए है कि एसडीओ द्वारा लाइसेंस निलंबित नहीं, बल्कि सीधे रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारों का कहना है कि डीएम के एक आदेश पर अमल हुआ तो बैरगनिया व सुप्पी प्रखंड के एमओ पर भी कार्रवाई संभव है.
बता दें कि हर बैठकों में डीएम द्वारा यह कहा जाता है कि अगर कोई डीलर गड़बड़ी करता है तो डीलर के साथ-साथ संबंधित एमओ पर भी कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि सुप्पी प्रखंड के बराही चिंतामन पंचायत के डीलर जगत नारायण सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इनके अलावा नगर पंचायत बैरगनिया के डीलर शिवेंद्र कुमार व बैरगनिया प्रखंड के ही भकुरहर के पैक्स अध्यक्ष व डीलर गौरी शंकर प्रसाद के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. डीलरों पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद्यान्न व केरोसिन के वितरण का आरोप था. सदर एसडीओ श्री कुमार ने खुद बराही चिंतामन के डीलर की जांच की थी. वहीं एडीएसओ अशोक कुमार की जांच रिपोर्ट पर बैरगनिया के दोनों डीलरों पर कार्रवाई की गयी है. इधर, सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के ठेला भेंडर ईश्वर प्रसाद साह का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. बता दें कि श्री साह वर्ष 87 से हीं ठेला भेंडर का काम करते थे.
केरोसिन कालाबाजारी की शिकायत
रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्र ने डीएम को आवेदन देकर बैरगनिया प्रखंड की बेल पंचायत के एक डीलर पर केरोसिन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. डीएम को बताया गया है कि 4 जनवरी को करीब 10 लीटर तेल डीलर से जब्त किया गया था. तेल थाना में रखा हुआ है. अब तक डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गयी है.
मुखिया व अन्य पर कार्रवाई नहीं
श्री मिश्र ने डीएम को यह भी बथनाहा प्रखंड की शाहपुर शितलपट्टी पंचायत के बदुरी अमघट्टा गांव के सैकड़ों महादलितों ने बीडीओ व सदर एसडीओ को आवेदन देकर केरोसिन के कूपन से वंचित कर दिये जाने की शिकायत की थी. बावजूद मुखिया व अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई और वे लोग महादलितों के नाम के कूपन पर केरोसिन व खाद्यान्न का उठाव कर डकार रहे हैं. श्री मिश्र ने डीएम से इस मामले की जांच करा कार्रवाई करने की मांग की है. श्री मिश्र के आरोप की बाबत जानकारी के लिए संपर्क किये जाने पर मुखिया राजकिशोर पासवान के मोबाइल का स्वीच ऑफ मिला.