..और ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा मनचला

सीतामढ़ीः डुमरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक मनचला को पकड़ा है. उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है. डुमरा पुलिस का कहना है कि यह मनचला अवैध तरीके से बाइक पर पुलिस लिखवाये हुए है. मनचला की पहचान थाना क्षेत्र के अमघट्टा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 3:55 AM

सीतामढ़ीः डुमरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक मनचला को पकड़ा है. उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है. बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है. डुमरा पुलिस का कहना है कि यह मनचला अवैध तरीके से बाइक पर पुलिस लिखवाये हुए है. मनचला की पहचान थाना क्षेत्र के अमघट्टा गांव के जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है.

जाल में फंसा मनचला

यह मनचला एक लड़की को परेशान करता था. इसकी खबर लड़की ने परिजनों को दे दी थी. परिजन इस मनचला को पकड़ने की फिराक में जाल बिछाये हुए थे. इसी बीच वह मनचला जाल में फंस गया. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि उक्त मनचला थाना क्षेत्र के मझौलिया भराव गांव की एक लड़की को करीब एक माह से परेशान कर रहा था. उक्त लड़की जिला मुख्यालय डुमरा में कोचिंग करने आती थी. उसके आने व जाने के क्रम में जितेंद्र उसे परेशान करता था. कहा जा रहा है कि उक्त गांव की करीब 8-10 लड़कियां डुमरा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने आती है. यह मनचला उन लड़कियों का पीछा कर तरह-तरह से परेशान करता था. खबर मिलने पर परिजन मनचला को पकड़ने व सबक सिखाने के लिए जाल बिछाये थे. एक तरह से यह मनचला खुद जाकर जाल में फंस गया. हुआ यूं कि जितेंद्र लड़कियों का पीछा करते-करते उसके गांव तक पहुंच गया. गांव वालों को पूर्व से हीं इस मनचले की शिकायत मिली हुई थी. वह जैसे हीं मझौलिया भराव चौक पर पहुंचा कि ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.

पिटाई की और बाल काटा

ग्रामीणों ने इस मनचला की पहले जम कर पिटाई की और वह दूसरे दिन से गांव की लड़कियों को परेशान न करे, की मकसद से उसके सर का बाल काट दिया. उसे सबक सिखाने के लिए यह सब किया गया. यह कहना था वहां के ग्रामीणों का. बाद में पुलिस को खबर की गयी. मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार उक्त मनचला को पकड़ कर थाना लाये.

Next Article

Exit mobile version