नेपाली शराब जब्त

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी को मिली सफलता सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. 51 वीं वाहिनी के जवानों ने वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप पिलर संख्या-302/15 के पास से 275 पीस नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. जब्त शराब तीन सौ एमएल के अलग-अलग बोतलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:20 AM

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी को मिली सफलता

सुरसंड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. 51 वीं वाहिनी के जवानों ने वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप पिलर संख्या-302/15 के पास से 275 पीस नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. जब्त शराब तीन सौ एमएल के अलग-अलग बोतलों में रखा था. पंचायत चुनाव मतदान के पूर्व एसएसबी जवानों की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वाहिनी के कंपनी कमांडर अविनाश कुमार जाखड़ ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में विशेष नाका लगाया गया था.
वह अपने जवानों मेजर श्रीवास सोम, विकास कुमार, सेराज अहमद, अर्जुन गुप्ता के साथ गश्त लगा रहे थे. इसी बीच दो तस्कर शराब की उक्त खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जवानों को देख दोनों शराब की बोतलें फेंक कर फरार हो गया. जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version