झपट्टामार गिरोह ने लेखापाल का रु पये से भरा बैग उड़ाया
सीतामढ़ी : जिले में कार्यरत जिलियन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि के लेखापाल का बुधवार की दोपहर झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने 29 हजार रूपये से भरे बैग को उड़ा लिया. मामले को लेकर लेखापाल पंकज कुमार के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बताया गया है कि बुधवार की दोपहर वे […]
सीतामढ़ी : जिले में कार्यरत जिलियन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि के लेखापाल का बुधवार की दोपहर झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने 29 हजार रूपये से भरे बैग को उड़ा लिया. मामले को लेकर लेखापाल पंकज कुमार के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बताया गया है कि बुधवार की दोपहर वे एसबीआई, डुमरा शाखा से 29 हजार रूपये की निकासी कर टेंपो से लौट रहे थे. साहु चौक पर ज्यों ही टेंपो से उतरा कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति आया और उनके हाथ में रखा हैंड बैग झपट कर फरार हो गया.