भुगतान नहीं हुआ, तो 13 को कर लूंगी आत्मदाह

सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड के उच्च विद्यालय, खड़का के निलंबित लिपिक विनय कुमार लाल की पत्नी रेखा देवी ने डीइओ को एक आवेदन दिया है. बताया है कि गत 11 अप्रैल को उनके कार्यालय में दंडाधिकारी,थानाध्यक्ष व कार्यालय कर्मियों के समक्ष समझौता हो जाने के 20 दिन बाद भी न उनके पति का निलंबन टूटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 4:21 AM

सीतामढ़ी : बोखड़ा प्रखंड के उच्च विद्यालय, खड़का के निलंबित लिपिक विनय कुमार लाल की पत्नी रेखा देवी ने डीइओ को एक आवेदन दिया है. बताया है कि गत 11 अप्रैल को उनके कार्यालय में दंडाधिकारी,थानाध्यक्ष व कार्यालय कर्मियों के समक्ष समझौता हो जाने के 20 दिन बाद भी न उनके पति का निलंबन टूटा है और न हीं भुगतान हुआ है. संबंधित कार्यालय कर्मी ध्रुव नारायण शर्मा द्वारा परेशान किया जा रहा है.

अगर शीघ्र उनके पति का निलंबन नहीं टूटा और निलंबन अवधि का पूर्ण वेतन भुगतान नहीं हुआ तो 13 मई 16 को डीइओ कार्यालय में 11:15 बजे के बाद किसी भी समय वे अपने बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी. कारण कि वे कर्ज के अतिशय मार के कारण न अपने पति का इलाज करा पा रही है और नहीं बच्चों का भरण-पोषण करने में सक्षम हो रही है.

क्या है पूरा मामला. लिपिक श्री लाल की पत्नी रेखा देवी अपने पति के निलंबन को तोड़वाने व निलंबन अवधि का पूर्ण वेतन भुगतान को लेकर गत 11 अप्रैल को कार्यालय में आत्मदाह के लिए पहुंची थी. वहां डीइओ, दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य कार्यालय कर्मियों के समक्ष समझौत के तहत निर्णय हुआ कि लिपिक श्री लाल को निलंबन मुक्त करते हुए निलंबित अवधि का पूर्ण भुगतान किया जायेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. आवेदिका रेखा का कहना है
कि डीइओ व डीपीओ स्थापना के अनुशंसा के बाद भी डीइओ कार्यालय के लिपिक ध्रुव नारायण शर्मा द्वरा उन्हें परेशान किया जा रहा है. अगर शिक्षक उनके पति को निलंबन मुक्त करते हुए पूर्ण भुगतान नहीं किया गया तो थक-हार कर वे 13 मई को कार्यालय अविध में 11:15 बजे के बाद आत्मदाह करेगी.
कहते हैं डीइओ. इस बाबत डीइओ महेश्वर साफी ने बताया कि लिपिक विनय कुमार लाल गबन के मामले में निलंबित हैं. उन्हें अब तक गबन की राशि जमा करा देनी चाहिए थी. फिर भी उनके पत्नी के आवेदन पर विचार करते हुए कागजी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version