सुरसंड : नेपाल के महोत्तरी जिला अंतर्गत डामी मरई गांव की एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. ससुराल से सुरसंड के रास्ते मायके(परिहार) जा रही मानेश्वर झा की पत्नी मंजू देवी इस ठगी का शिकार हुई है. इस संबंध में सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला ने बताया है कि वह पति के साथ सुरसंड के रास्ते परिहार के मसहा स्थित मायके जा रही थी. इसी बीच सुरसंड में उसे सांवला रंग का एक युवक मिला जो स्वयं को उसके मायके के गांव का रहनेवाला बताया.
उसने मंजू देवी को बहन कह कर संबोधित करते कहा कि वह विनोद ठाकुर का पुत्र है. उसने गांव के कुछ अन्य लोगों का नाम बता कर मंजू को अपने विश्वास में ले लिया. इधर मंजू देवी ने चूड़ी खरीदने की इच्छा जतायी जिस पर वह कहा कि उसे भी चूड़ी लेना है, वह शादी की खरीदारी करने यहां आया है. रुपया छुट्टा कराने की बात कर उक्त अंजान युवक महिला की अटैची लेकर भाग निकला. उक्त अटैची में सात तोला सोना व चांदी के आभूषण के साथ कीमती कपड़े व नगद आठ हजार रुपया रखा था.