इलाज को भेजा एंबुलेंस

प्रभात खबर में छपी खबर देख गंभीर हुए पीएचसी प्रभारी सीतामढ़ी/रून्नीसैैदपुर :रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में कुछ लोगों द्वारा दुराचार की शिकार बनी महिला आज जीवन व मौत से जूझ रही है. फिलहाल वह अपने घर पर है. दुराचार करने के आरोपितों से उक्त महिला व उसके पति खौफ में हैं. कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:37 AM

प्रभात खबर में छपी खबर देख गंभीर हुए पीएचसी प्रभारी

सीतामढ़ी/रून्नीसैैदपुर :रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में कुछ लोगों द्वारा दुराचार की शिकार बनी महिला आज जीवन व मौत से जूझ रही है. फिलहाल वह अपने घर पर है. दुराचार करने के आरोपितों से उक्त महिला व उसके पति खौफ में हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी उक्त मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. इस बीच, पीडि़ता के पति तिसलाल राय से खबर मिलने पर रून्नीसैदपुर पीएचसी प्रभारी डा अजय कुमार पांडेय ने पीडि़ता का इलाज कराने के लिए उसके घर पर एंबुलेंस भेजा.
पीएचसी प्रभारी को दी जानकारी: बता दें कि पीडि़ता के साथ हुई हैवानियत की बाबत प्रभात खबर में मंगलवार को ‘दुराचार के बाद डॉक्टर से कराया गर्भपात’ शीर्षक से खबर छपी थी. खबर की कटिंग के साथ तिसलाल राय ने पीएचसी प्रभारी को एक आवेदन दिया, जिसमें लिखित बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी श्री पांडेय ने तुरंत एंबुलेंस को भेजा ताकि पीडि़ता का सदर अस्पताल में समुचित इलाज हो सके.
महिला की हालत खराब : श्री राय ने पीएचसी प्रभारी के अलावा डीएम, एसपी, सीएस व रून्नीसैदपुर थाना पुलिस को अलग-अलग आवेदन देकर बताया है कि उसकी पत्नी गांव के रामप्रवेश राय के दरवाजा के सामने रोड के किनारे मड़ई में मरणासन्न स्थिति में पड़ी हुई है. उसके साथ छोटे-छोटे तीन बच्चे भी हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपनी पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा है.
क्या है पूरा मामला : बता दें कि तिसलाल राय ने कोर्ट में एक मुकदमा किया है, जिसमें दुराचार के बाद सीतामढ़ी के एक चिकित्सक से गर्भपात कराने के मामले में गांव के भुन्ने राय, छोटी देवी, अनीता देवी, लाल बिहारी राय, चिकित्सक डा अनीश कुमार व कंपाउंडर लक्ष्मी राय को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version