11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन से ब्लैक आउट

परेशानी. कैलाशपुरी के वार्ड नौ में बिजली के लिए तरस रहे लोग प्रयास के बावजूद अब तक नहीं आयी है बिजली सीतामढ़ी : नगर पंचायत अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ला के वार्ड नंबर नौ एवं वार्ड 10 व 11 के कुछ भाग में पांच दिन से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई, जिसके चलते इस भीषण गरमी […]

परेशानी. कैलाशपुरी के वार्ड नौ में बिजली के लिए तरस रहे लोग

प्रयास के बावजूद अब तक नहीं आयी है बिजली
सीतामढ़ी : नगर पंचायत अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ला के वार्ड नंबर नौ एवं वार्ड 10 व 11 के कुछ भाग में पांच दिन से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई, जिसके चलते इस भीषण गरमी में उपभोक्ताओं में हलकान मची हुई है.
खास कर बिजली नहीं रहने के चलते लोगों को पीने समेत अन्य कार्यों के लिए ससमय पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. बच्चे बिना स्नान किये स्कूल जाने को मजबूर है तो आम लोगों को मोबाइल चार्ज करना एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
हालांकि कुछ विभागीय कर्मी व अधिकारी इस समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं पर अब तक सफलता नहीं मिली है. बिजली नहीं रहने का कारण ट्रांसफॉर्मर का जल जाना बताया गया है.
महिलाओं की परेशानी बढ़ी
शिक्षिका विभा कुमारी, अनीता शरण, रेखा शरण, ममता कुमारी, घुघरू कुमारी, रंजन कुमार, प्रमोद सिंह, चंद्रकिशोर मिश्र समेत अन्य ने बताया कि इस भीषण गरमी में पांच दिन से बिजली गुल है. घर की महिलाओं की परेशानी बढ़ी हुई है.
गरमी के चलते सुबह पांच बजे ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार करना पड़ता है. फिर नाश्ता बनाने से लेकर दिन भर अन्य कार्यों के लिए पानी की जरूरत है. अब अधिकांश घरों में मोटर से पानी टंकी में पानी चढ़ाने की आदत सी बन गयी है, पर बिजली के अभाव में यह संभव नहीं है.
लिहाजा महिलाओं की परेशानी पहले से दुगुनी हो गयी है. बताती है कि घर के बच्चे व वृद्ध लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ी हुई है. न जाने कब तक यह समस्या बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें