सीतामढ़ी : आगामी छह मई को जिले के बोखड़ा प्रखंड के बनौल गांव में एक रोजा मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल हलीम, सरपरस्ती मौला वसी अहमद, नेजामत हाफीज, जियाउल मुस्तफा मदनी मुजफ्फर, हेड मौलवी मदरसा बहरूल उलूम कादरिया बाथ असली हेमायत कमर मिसबाही संयुक्त रुप से करेंगे.
शादी दहेज पर मुफ्ती नदीमुज्जमा मिसबाही, मुफ्ती कलीम अहमद मिसबाही, मुफ्ती जावेद अमबर मिसबाही, मौलाना उमर अली, मौलाना मंसूर आलम अमजदी, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना कसीम मिसबाही एवं मौलाना अमजद को संबोधित करेंगे. हाफीज खयाबान, कारी अब्दुल वकील रजवी, हाफीज इफ्तेखार, मौलाना मुबारक हुसैन एवं गुलाम हैदर बनौलवी नाते नबी का हसीन गुलदस्ता पेश करेंगे.