नियोजन इकाई पर प्राथमिकी का रास्ता साफ

डुमरा : शिक्षक नियोजन इकाइयों के स्तर से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का फोल्डर निगरानी विभाग को उपलब्ध नहीं कराये जाने से संबंधित पंचायत के शिक्षकों के नियोजन का जांच अधर में लटका हुआ है. जांच कर रहे निगरानी इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक ने डीपीओ स्थापना से आग्रह किया था कि संबंधित नियोजन इकाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:40 AM

डुमरा : शिक्षक नियोजन इकाइयों के स्तर से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का फोल्डर निगरानी विभाग को उपलब्ध नहीं कराये जाने से संबंधित पंचायत के शिक्षकों के नियोजन का जांच अधर में लटका हुआ है. जांच कर रहे निगरानी इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक ने डीपीओ स्थापना से आग्रह किया था कि संबंधित नियोजन इकाइयों से नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का फोल्डर उपलब्ध करायी जाये,

ताकि जांच की कार्रवाई की जा सके. इसको लेकर इंस्पेक्टर ने डीपीओ स्थापना से दूरभाष पर भी बात की थी. डीपीओ प्रेमचंद्र ने निगरानी टीम को एक पत्र भेज फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की हरी झंडी दे दी है. पत्र में कहा गया है कि ऐसे नियोजन इकाइयों के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.

कई शिक्षकों का जांच लंबित
फोल्डर उपलब्ध नहीं कराये जाने के चले कई शिक्षकों के नियोजन की जांच लंबित है. निगरानी के इंस्पेक्टर श्री पाठक को भेजे पत्र में डीपीओ प्रेमचंद्र ने कहा है कि कुछ नियोजन इकाइयों द्वारा कुछ शिक्षकों का फोल्डर प्राप्त नहीं कराया गया है या आधा अधूरा है.
ऐसे नियोजन इकाइयों को फोल्डर या प्रमाण पत्र अधूरा प्राप्त कराने की बाबत निगरानी के स्तर से पत्राचार किया जा सकता है. डीपीओ ने जांच में फरजी पाये गये शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा अवगत कराने का आग्रह किया है ताकि ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के साथ ही उनसे मानदेय की राशि की वसूली की जा सके.

Next Article

Exit mobile version