7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाहर चौक पर चोरी की बाइक के साथ एक धराया

रून्नीसैदपुर : चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है़ चोरी की बाबत थाना क्षेत्र के बलिगढ़ के राधेकिशोर सिंह ने प्राथिमकी दर्ज करायी है़ बताया गया है कि बलिगढ़ के विनीत कुमार सिंह नानी का इलाज कराने के लिए बाहर जाने की बात कह राधेकिशोर सिंह से उनकी हीरो […]

रून्नीसैदपुर : चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है़ चोरी की बाबत थाना क्षेत्र के बलिगढ़ के राधेकिशोर सिंह ने प्राथिमकी दर्ज करायी है़ बताया गया है कि बलिगढ़ के विनीत कुमार सिंह नानी का इलाज कराने के लिए बाहर जाने की बात कह राधेकिशोर सिंह से उनकी हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर बाइक नंबर बीआर 30 बी- 8433 मांग कर ले गये़ छह मई तक श्री सिंह को बाइक वापस नहीं मिला़ तब वे बाइक मांगने पहुंचे तो बताया गया कि उनके दरवाजे पर बाइक लगा दी गयी थी़ सात मई को राधेकिशोर सिंह अपनी बाइक खोज रहे थे़

इसी क्रम में उन्हें पता चला कि उनकी बाइक ठाहर चौक से आगे देखी गयी है़ स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ हीं श्री सिंह ठाहर चौक पहुंचे़ देखा कि रोड के किनारे उनकी बाइक खड़ी कर एक युवक बैठा हुआ है़ कुछ हीं क्षण में उक्त युवक बाइक से औराई की ओर चला़ तभी श्री सिंह ने बाइक के साथ युवक को दबोच लिया़ तब तक पुलिस भी पहुंच गयी़

पूछताछ में युवक ने अपना नाम राकेश कुमार झा बताया़ वह डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव का रहने वाला है़ राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के घघरी गांव के मनोज राम से पांच हजार रूपये में खरीदी है़ प्राथिमकी में श्री सिंह ने दावा किया है कि उसके ग्रामीण विनीत कुमार सिंह ने साजिश के तहत मनोज राम के सहयोग से बाइक को गायब कर दिया़ बताया गया है कि मनोज राम पूर्व में कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है़ पुलिस ने राकेश झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें