विवाहिता व उसके भाई को किया जख्मी

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी, अंसारी रोड में रविवार को एक विवाहिता ने ससुराल वालों से खरचा मांगने पहुंची, तो उसके भैंसुर व अन्य ने मिलकर विवाहिता व उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ जख्मी बहन-भाई अंगूरी खातून व आजाद अंसारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया़ नगर थाना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:40 AM

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी, अंसारी रोड में रविवार को एक विवाहिता ने ससुराल वालों से खरचा मांगने पहुंची, तो उसके भैंसुर व अन्य ने मिलकर विवाहिता व उसके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ जख्मी बहन-भाई अंगूरी खातून व आजाद अंसारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया़

नगर थाना की पुलिस ने पीड़िता अंगूरी खातून का बयान दर्ज किया है, जिसमें भैंसुर मो शौकत अंसारी के अलावा अरशद खां, सद्दाम अंसारी, ताहिर अंसारी, इकबाल अंसारी, रहीमा खातून व मो अरशद खां को आरोपित किया गया है़

बताया है कि उसके पति मुन्ना अंसारी उर्फ शमी आरोपित भैंसुर के साथ असम में रह कर बैग व घड़ी का व्यवसाय करते हैं. पिछले करीब छह माह से ससुराल वाले उसका खर्चा देना बंद कर दिया है़ वह अपने बच्चों के साथ जैसे-तैसे अपनी मां व भाई के साथ गुजारा कर रही है़
उसके पति को भी उसके पास नहीं आने दिया जाता है़ रविवार को उसे पता चला कि उसका भैंसुर मो शौकत अंसारी घर आया है, तो अपने भाई आजाद अंसारी व अन्य ग्रामीणों के साथ ससुराल जा कर भैंसुर से सरपंच के यहां चल कर पंचायती कराने की मांग की़ इसी बात से आक्रोशित हो कर आरोपित घर के बाहर आकर गंदी-गंदी गालियां देने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडा से प्रहार कर उसे व उसके भाई को जख्मी कर दिया़

Next Article

Exit mobile version