10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन चली पुलिस-पब्लिक में रार

मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी पर हंगामा सीतामढ़ी : कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान मुखिया प्रत्याशी बिलट राय की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया. डीएम राजीव रोशन की गाड़ी […]

मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी पर हंगामा

सीतामढ़ी : कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान मुखिया प्रत्याशी बिलट राय की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया. डीएम राजीव रोशन की गाड़ी को निशाना बना कर रोड़ेबाजी की गयी. भीड़ ने सैप जवान से राइफल छीनने का भी प्रयास किया. भीड़ पर नियंत्रण के लिए जवानों ने लाठियां चटकायीं तथा एक राउंड हवाई फायरिंग की.
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मुखिया प्रत्याशी बिलट राय को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा ले गये. करीब एक घंटा तक ग्रामीण व प्रशासन के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान आमने-सामने थे. उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने मतदान केंद्र के बाहर रोड जाम कर डीएम की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया. कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर उग्र लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सभी वापस हुए. ग्रामीणों द्वारा पुलिस के गश्ती दल पर हमला व डीएम की गाड़ी को निशाना बनाये जाने की सूचना पर डीडीसी ए रहमान, एसपी हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, एएसपी सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन आदि ने घटना का जायजा लिया.
, सुरसंड इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय अतिरिक्त बल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुखिया प्रत्याशी बिलट राय समेत सैकड़ों ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटे हैं.
— डेढ़ सौ ग्रामीण घेर रखे थे बूथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान के तहत सोनबरसा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदान कार्य चल रहा था. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली कि भलुआहां पंचायत के राजकीय मवि रामनगरा रसलपुर के बूथ संख्या-55 व 58 को करीब डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण घेर रखे हैं. वहां अशांति पूर्ण तरीके से मतदान कार्य में व्यवधान पहुंचाया जा रहा है. सूचना पाकर जब डीएम का काफिला वहां पहुंचा तो स्पष्ट देखा गया कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में सौ से डेढ़ सौ लोग जमें हुए हैं. अधिकारियों के पहुंचते हीं भगदड़ मच गयी.
— प्रत्याशी को पकड़ने पर उग्र हुए लोग
इसी बीच निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी बिलट राय को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया. प्रत्याशी को पकड़े जाने की खबर मिलते हीं ग्रामीण उग्र हो गये. भीड़ ने पुलिस बल को देखते हीं लाठी डंडा व पत्थर से हमला कर दिया. भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकाना शुरू किया. डीएम की गाड़ी को निशाना बना कर रोड़े फेंके जाने लगे तभी सैप के जवान द्वारा एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी.
— क्या कहते हैं डीएम
डीएम राजीव रौशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी बिलट राय को पकड़ा गया था. इस पर उनके समर्थकों ने पुलिस बल के साथ मारपीट व हाथापाई किया. उग्र भीड़ को नियंत्रण में लेने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लोगों को समझा कर वहां से हटाया गया. इस मामले में पुलिस के स्तर से आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
रामनगरा में डीएम की गाड़ी को बनाया निशाना
प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस दल पर की रोड़ेबाजी
सैप जवान से राइफल छीनने का प्रयास
पुलिस गिरफ्त से प्रत्याशी बिलट राय को छुड़ाया
रोड जाम कर डीएम की गाड़ी रोकने की कोशिश
प्रतिनिधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें