रॉयल इनफील्ड के नये शो रूम का उद्घाटन
डुमरा : अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप रॉयल इंफील्ड के नये शो रूम नीली ऑटो मोबाइल का डुमरा रोड में बुधवार को शुभारंभ हुआ़ शो रूम का उद्घाटन क्षेत्रिय प्रबंधक नितीन शर्मा, एरिया मैनेजर रवि रंजन व सर्विस मैनेजर अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया़ प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
डुमरा : अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप रॉयल इंफील्ड के नये शो रूम नीली ऑटो मोबाइल का डुमरा रोड में बुधवार को शुभारंभ हुआ़ शो रूम का उद्घाटन क्षेत्रिय प्रबंधक नितीन शर्मा, एरिया मैनेजर रवि रंजन व सर्विस मैनेजर अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया़
इस दौरान शो रूम के प्रोपराइटर राजेश वात्स्यायन ने लोगों को रॉयल इंफील्ड के सभी मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी रेंज व कलर इस नये शो रूम में उपलब्ध है़ राइड व राइड कल्चर के बढ़ते प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए राइडिंग ड्रेस की पूरी शृंखला भी उपलब्ध है़
कहा कि लोगों की जीवन शैली से संबंधित उत्पाद इस नये शो रूम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा़ वहीं मुख्य अतिथि लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी के उत्पादों की मांग जिले में तेजी से बढ़ रही है़ लोगों को दूसरे शहरों से उक्त मोटरसाइकिल खरीदनी पड़ती थी़ इस शो रूम के खुल जाने से अब यह समस्या समाप्त हो गयी है़ मौके पर अशोक कुमार सिंह, परशुराम सिंह, श्मीम आलम, द्रीपेंद्र कुमार सिंह व शिव कुमार समेत अन्य मौजूद थे़