पूर्व सैनिक से दिनदहाड़े दो लाख की लूट

दुस्साहस. नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड की घटना, पिस्तौल के बल पर की वारदात पत्नी के साथ लोन की राशि निकासी कर लौट रहे थे घर अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी अचापे बाइक जब्त सीतामढ़ी : नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पूर्व सैनिक से दो लाख रुपये लूट लिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 5:24 AM

दुस्साहस. नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड की घटना, पिस्तौल के बल पर की वारदात

पत्नी के साथ लोन की राशि निकासी कर लौट रहे थे घर
अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी अचापे बाइक जब्त
सीतामढ़ी : नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पूर्व सैनिक से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपाचे बाइक (जेएच 01डी4 177) इंदिरा टावर के पास छोड़ कर मेहसौल गली होकर भाग निकले.
सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक कामख्या नारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. इधर, कैश लूटे जाने के बाद पूर्व सैनिक की तबीयत बिगड़ गयी. वह पत्नी समेत बेहोश हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को लेकर मेहसौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव निवासी पूर्व सैनिक रामचंद्र ठाकुर पत्नी कौशल्या देवी के साथ रुपये की निकासी करने स्टेट बैंक की बाजार शाखा आये थे. जमीन खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से चार लाख का लोन ले रखा है.
पत्नी के शरीर पर फेंका केमिकल
रामचंद्र ठाकुर ने बैंक से 1.65 लाख की निकासी की. पॉकेट में पहले से 35 हजार रुपये थे. दोनों राशि को एक झोला में रख कर पति-पत्नी रेलवे जंकशन पर टिकट लेने पहुंचे. इसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति ने कौशल्या देवी के शरीर पर केमिकल फेंक दिया. इससे शरीर में खुजली होने लगी. दंपती इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने एविल टेबलेट लेने की सलाह दी.
दवा खरीदने आये थे स्टेशन रोड
श्री ठाकुर झोला में रखा कैश लेकर दवा खरीदने स्टेशन रोड पहुंचे. इसी बीच अपाचे पर सवार दो अपराधी झोला छीनने का प्रयास करने लगे.
श्री ठाकुर के विरोध पर एक अपराधी कमर से पिस्तौल निकाल कर लहराने लगा. स्थानीय दुकानदार जब तक बचाव में आगे आते, झोला झपट कर अपराधी भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version