अपराधियों को दबोचने के लिए होटल खंगाला
नगर के कई एटीएम केंद्रों की भी ली गयी तलाशी सादे लिबास में बैंकों का पुलिस ने लगाया चक्कर सीतामढ़ी : नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड में पूर्व सैनिक रामचंद्र ठाकुर से दिनदहाड़े लूट की घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल शुरू की है. मेहसौल ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अभयनंदन कुमार के […]
नगर के कई एटीएम केंद्रों की भी ली गयी तलाशी
सादे लिबास में बैंकों का पुलिस ने लगाया चक्कर
सीतामढ़ी : नगर के व्यस्ततम स्टेशन रोड में पूर्व सैनिक रामचंद्र ठाकुर से दिनदहाड़े लूट की घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल शुरू की है.
मेहसौल ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अभयनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुरुवार को नगर के विभिन्न आवासीय होटलों के अलावा बैंकों के एटीएम की तलाशी लिया. सादे लिबास में पुलिस टीम शहर के कई बैंक का भी चक्कर लगाया. पुलिस टीम ने नगर के होटल राजकुमार, इंडिया गेस्ट हाउस, होटल ट्युलिप, होटल शिवगंगा के अलावा कई होटलों व लॉजों में एक एक कमरे की तलाशी ली. ग्राहक पंजी की जांच कर यह पता लगाया गया
कि अमुक अवधि में किन-किन लोगों ने कमरा बुक कराया है. संदेह होने पर एक दर्जन लोगों से पूछताछ भी की गयी. हालांकि पुलिस टीम को लूट का सुराग हासिल करने में अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूट में शामिल बदमाश का हुलिया जानने की कोशिश के तहत हीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाना है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राजू कुमार मिश्रा, अनिल कुमार भगत समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
सुलझायी जा रही बाइक की गुत्थी : कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने प्रथम फेज में होटलों व एटीएम केंद्र में जाकर तलाशी अभियान चलाया है. इसके अलावा लुटेरों द्वारा छोड़ा गया टीवीएच अपाचे बाइक(जेएच 01डी4 177) की भी गुत्थी सुलझायी जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बाइक मालिक झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा निवासी शिबू कुमार का कैसा चरित्र है? क्या वह लूट में शामिल है अथवा उसकी बाइक का इस्तेमाल भर लूट में किया गया है?