बिहार : दो लाख रुपये घूस लेते डीपीओ रंगे हाथ गिरफ्तार

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ीमें निगरानीकी टीम नेशुक्रवारको जिलायोजना पदाधिकारी (डीपीआे) ओमप्रकाश को दोलाख रुपयेरिश्वतकेतौर परलेतेहुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.निगरानीकी टीम ने आज सुबह छापेमारी कर ओमप्रकाश को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया. जानकारीके मुताबिक ओमप्रकाश के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी.दर्ज शिकायतमें आईएपी की योजना के तहत सीतामढ़ी जिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:02 PM

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ीमें निगरानीकी टीम नेशुक्रवारको जिलायोजना पदाधिकारी (डीपीआे) ओमप्रकाश को दोलाख रुपयेरिश्वतकेतौर परलेतेहुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.निगरानीकी टीम ने आज सुबह छापेमारी कर ओमप्रकाश को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया.

जानकारीके मुताबिक ओमप्रकाश के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी.दर्ज शिकायतमें आईएपी की योजना के तहत सीतामढ़ी जिला में विभिन्न स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्तिकीगयी थी. इसके बिल के भुगतान केएवज में 40 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था. राशि भुगतान कराने के एवज में डीपीओ ने दो लाख की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद निगरानी की टीम के साथछापेमारीकर डीपीओ को दो लाख रुपये रिश्वत की रकम लेतेअाज गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version