बकरी के व्यापारी को चाकू मारकर 80 हजार रुपये छीने

सीतामढ़ी-रीगा पथ में गुरुवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बकरी व्यापारी को चाकू मारकर 80 हजार रुपए लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:36 PM

रीगा. सीतामढ़ी-रीगा पथ में गुरुवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने बकरी व्यापारी को चाकू मारकर 80 हजार रुपए लूट लिया. घायल छोटन मियां पिता बतहू मियां रीगा थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत अशोगी गांव वार्ड नंबर सात का निवासी है. छोटन मियां बकरी का खरीद-बिक्री करता है. वह पुत्री के इलाज के लिए सीतामढ़ी गया था. पुत्री को निजी क्लीनिक में भर्ती कराकर घर लौट रहा था. रास्ते में जानकी स्थान से आगे बढ़ने के बाद पुल के निकट दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया तथा रुपये छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर पेट और हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, पॉकेट से 80 हजार रुपये छीन लिए. घटना को अंजाम देने के उपरांत बाइक सवार बदमाश रीगा की तरफ भाग निकले. घायल का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version