मेगा स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में 1250 गरीब मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शनिवार को रीगा प्रखंड के रामनगरा गांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 1250 गरीबों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गयी. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:10 AM

लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में 1250 गरीब मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच

सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शनिवार को रीगा प्रखंड के रामनगरा गांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 1250 गरीबों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गयी. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि पहला शिविर विगत सात मई को सीतामढ़ी में लगाया गया था, जिसमें विभिन्न बीमारियों के 970 मरीजों की जांच कर उपयुक्त दवा दी गयी. बताया कि रेबियन फार्मास्युटिकल लि के सीएमडी राकेश मिश्रा के सहयोग से दवा प्रतिनिधि संजीव कुमार के सानिध्य में अधिकतम दवा उपलब्ध करायी गयी.
क्लब के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ शंकर प्रसाद खेतान, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, डॉ केएन गुप्ता, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ रेणु चटर्जी, डॉ सुरेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ प्रियदर्शी आदर्श एवं डॉ पियुषी शरद ने भरपुर सहयोग किया. मौके पर लायन उमेश कुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सीमा सिन्हा, ओमप्रकाश अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता आिद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version