नानपुर व बोखड़ा में वोिटंग 18 को, तैयारी पूरी
सीतामढ़ी : सातवें चरण में नानपुर व बोखड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान होना है. मतदान 18 मई को है. प्रशासन के स्तर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नानपुर प्रखंड के सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय व बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी तो बोखड़ा प्रखंड के कई बूथों पर […]
सीतामढ़ी : सातवें चरण में नानपुर व बोखड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान होना है. मतदान 18 मई को है. प्रशासन के स्तर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नानपुर प्रखंड के सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय व बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी तो बोखड़ा प्रखंड के कई बूथों पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने कहा है कि चापाकल विहीन बूथों पर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा़
160 बूथों पर मतदान
बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में कुल 160 बूथ बनाये गये हैं. कुल वोटर 77939 है. सभी 11 पंचायतों को चार सुपर जोन में बांटा गया है. 11 जोन में बांट कर 11 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय व थानाध्यक्ष ललन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 44 पेट्रॉलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. चार धावा दल का गठन किया गया है. चार सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 2146 लोगों के खिलाफ धारा 107 एवं 15 के खिलाफ धारा 110 के तहत कार्रवाई की गयी है.
कुरहर के बूथवार वोटर
प्रखंड की कुरहर पंचायत में कुल 13 बूथ है. बूथ नंबर आठ पर सबसे अधिक तो बूथ नंबर 12 पर सबसे कम वोटर हैं. बूथ नंबर 12 पर पुरुष से मात्र 10 हीं कम महिला वोटर है. बूथ नंबर एक पर 258 पुरुष 225 महिला वोटर है. इसी तरह बूथ नंबर दो पर 381- 297, तीन पर 274-227, चार पर 231-207, पांच पर 208-195, छह पर 282-251, सात पर 257-233, आठ पर 415-314, नौ पर 328-304, 10 पर 231-175, 11 पर 294-254, 12 पर 198-183 एवं बूथ नंबर 13 पर 300 पुरूष व 273 महिला मतदाता है.
खड़का के बूथवार वोटर: खड़का पंचायत में सबसे अधिक बूथ नंबर सात पर वोटर है. सबसे कम बूथ नंबर पांच पर वोटरों की संख्या है. प्रखंड कार्यालय से रिपोर्ट के अनुसार बूथ नंबर एक पर 220 पुरूष व 167 महिला मतदाता हैं. इसी तरह दो पर 225-194, तीन पर 238-204, चार पर 303- 271, पांच पर 184-153, छह पर 291-255, सात पर 363-320, आठ पर 313-280, नौ पर 186-166, 10 पर 326-281 एवं बूथ नंबर 11 पर 281 पुरूष व 258 महिला वोटर है.
नानपुर में कुल 228 बूथ
नानपुर: प्रखंड क्षेत्र में 18 मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 228 बूथ बनाये गये हैं. नौ अतिरिक्त बूथ है. बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि प्रखंड को 17 जोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी बूथों पर पानी, बिजली व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.