सर्पदंश से महिला समेत पांच आक्रांत
सीतामढ़ी : जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रविवार को सर्पदंश से पीड़ित महिला समेत पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ितों में शहर के कोट बाजार निवासी उषा देवी, मधुबन निवासी देव नारायण ठाकुर, मेहसौल गांव निवासी अफरीदी खातून, भवदेपुर रीगा निवासी शैल देवी […]
सीतामढ़ी : जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ती जा रही है. रविवार को सर्पदंश से पीड़ित महिला समेत पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ितों में शहर के कोट बाजार निवासी उषा देवी, मधुबन निवासी देव नारायण ठाकुर, मेहसौल गांव निवासी अफरीदी खातून, भवदेपुर रीगा निवासी शैल देवी तथा पुपरी थाना के चकाशा निवासी फूलदेव मुखिया शामिल है.