विकसित होगी मां जानकी की जन्मस्थली
सीतामढ़ी महोत्सव. पुनौरा धाम मंदिर परिसर में समारोह का पर्यटन मंत्री ने िकया उद्घाटन, बोलीं मां जानकी की धरती पर महोत्सव का हुआ शानदार आगाज डुमरा : पुनौरा धाम मंदिर परिसर में रविवार की शाम से सीतामढ़ी महोत्सव पर कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया. मुख्य अतिथि सह पर्यटन मंत्री अनीता देवी के दीप प्रज्वलन के […]
सीतामढ़ी महोत्सव. पुनौरा धाम मंदिर परिसर में समारोह का पर्यटन मंत्री ने िकया उद्घाटन, बोलीं
मां जानकी की धरती पर महोत्सव का हुआ शानदार आगाज
डुमरा : पुनौरा धाम मंदिर परिसर में रविवार की शाम से सीतामढ़ी महोत्सव पर कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया. मुख्य अतिथि सह पर्यटन मंत्री अनीता देवी के दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उद्घाटन सत्र का स्वागत किया. मौके पर मंत्री अनीता देवी ने कहा, सीतामढ़ी जिला संस्कृतिक विरासत की धरोहर है. यह जिला किसी परिचय व पहचान का मोहताज नहीं है.
पर्यटन स्थलों के विकास में कई योजनायें चलायी गयी है. कहा, दमामी मठ, हलेश्वर स्थान व पुनौरा धाम का भ्रमण किया है. इन सभी स्थानों का विकास कराया जायेगा. भारत सरकार से अपेक्षित सहयोग मिलने पर पर्यटन स्थलों के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जायेगा. बिहार सरकार अपने स्तर से बहुत हद तक काम करा भी रही है.
हर प्रखंड में एक स्टेडियम
कला एवं संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा, कला व संस्कृति के क्षेत्र में बिहार को काफी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. हर प्रखंड में एक-एक स्टेडियम का निर्माण कराने की योजना बनायी गयी है.
इससे पूर्व श्री राम ने कहा कि भले हीं देश-विदेश के लोग माता सीता को बहन नहीं कहे, पर बिहार के लोग बड़े गर्व से मां जानकी को बहन मानते हैं और कहते हैं.
बेलसंड के छेना के जलेबी एवं रून्नीसैदपुर व भुतही की बालुशाही के मंत्री श्री राम मुरीद हो गये हैं. कहा कि सीतामढ़ी के इन दोनों मिठाइयों की चर्चा पूरे बिहार में होती है. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर सीता न होती तो न राम और न रावण हीं प्रसिद्ध होते.
महोत्सव में ये भी किये शिरकत
महोत्सव में शिरकत करने वालों में पूर्व विधायक क्रमश: रामनरेश यादव, नगीना देवी, संजय गुप्ता, डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरिशंकर राम, निवर्तमान जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, दलों के जिलाध्यक्ष क्रमश: विमल शुक्ला, मो ज्याउद्दीन खां, मो शफीक खां, किरण गुप्ता, आनंद बिहारी सिंह व मो जुनैद समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं.