हत्या मामले में दोषी करार
डुमरा कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय किशोर कुमार सिन्हा ने बुधवार को दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद हत्या के एक मामले में रीगा थाना क्षेत्र के पमरा गांव निवासी अच्छे दास एवं राम दयाल दास को दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर फैसले के लिए 21 मई की […]
डुमरा कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय किशोर कुमार सिन्हा ने बुधवार को दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद हत्या के एक मामले में रीगा थाना क्षेत्र के पमरा गांव निवासी अच्छे दास एवं राम दयाल दास को दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर फैसले के लिए 21 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रफुल्ल झा ने पक्ष रखा.
कुचल कर िकया जख्मी
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मधुबनी स्टेट हाइवे में मेहसौल गांव के पास मंगलवार की देर शाम पिकअप वैन से कुचल कर एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी सीताराम साह सुंदरनगर मेहसौल निवासी जानकी साह का पुत्र है.