22.49 लाख का गबन
सीतामढ़ी : एसएफसी के जिला प्रबंधक ने डुमरा प्रखंड के रसलपुर पैक्स राइस मिल की प्रोपराइटर कंचन कुमारी के खिलाफ चावल गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि वर्ष 2012-13 में राइस मिल द्वारा 17832.98 क्विंटल धान प्राप्त किया गया, जिसका चावल 11948 क्विंटल होता है. कंचन कुमारी द्वारा मात्र 8370 […]
सीतामढ़ी : एसएफसी के जिला प्रबंधक ने डुमरा प्रखंड के रसलपुर पैक्स राइस मिल की प्रोपराइटर कंचन कुमारी के खिलाफ चावल गबन की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि वर्ष 2012-13 में राइस मिल द्वारा 17832.98 क्विंटल धान प्राप्त किया गया, जिसका चावल 11948 क्विंटल होता है.
कंचन कुमारी द्वारा मात्र 8370 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया. शेष 3578.10 क्विंटल चावल का गबन कर लिया गया. उक्त चावल का मूल्य 7748590 रुपये होता है. बाद में 28 लाख रुपया जमा किया गया. वर्ष 14-15 में भी कुछ इसी तरह हुआ. शेष 2249583 रुपया अब तक जमा नहीं किया गया है.