पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों का एमडी पर गंभीर आरोप

कहा, एमडी द्वारा अध्यक्षों से मांगा जाता है 25 प्रतिशत सीएम से एमडी की संपत्ति जांच की करेंगे मांग डुमरा : जिला मुख्यालय स्थित सहकारिता बैंक में गुरुवार को पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामलक्षण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 12:35 AM

कहा, एमडी द्वारा अध्यक्षों से मांगा जाता है 25 प्रतिशत

सीएम से एमडी की संपत्ति जांच की करेंगे मांग
डुमरा : जिला मुख्यालय स्थित सहकारिता बैंक में गुरुवार को पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामलक्षण सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सदस्यों ने बैंक के प्रबंध निदेशक ललन शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एमडी द्वारा अध्यक्षों से सीसी ऋण के विरुद्ध बतौर 25 प्रतिशत रिश्वत लेने, बैंक कोष का दुरुपयोग करने व उनके संपत्तियों का जांच सीबीआइ से करायी जाये. बताया गया कि 26 मई को मुजफ्फरपुर में आयोजित सीएम के बैठक में प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह व पूर्व सहकारिता अध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में उनके कार्यकाल व संपत्ति की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की जायेगी.
वहीं इस आंदोलन को गति देने के लिए सर्वसम्मति से श्री सिंह को संयोजक व श्री शुक्ला को संरक्षक के साथ-साथ 25 अध्यक्षों की एक तदर्थ कमेटी बनायी गयी. मौके पर सहकारिता जागृति विकास संघ के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ प्रसाद सिंह, विजेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार, रामपुकार भगत, तेज नारायण राय व विजय कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं एमडी
इस बाबत एमडी श्री शर्मा ने बताया कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व राजनीतिक साजिश के तहत सोची-समझी चाल है. पिछले दो वर्षों में उनके विरुद्ध एक भी आरोप नहीं है. प्रतिवर्ष सरकार को संपत्ति का ब्योरा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version