स्टेशन से चार मनचले धराये

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दो किन्नरों को डांस करना और डांस पर चार मनचलों को तालियां बजा कर आनंद लेना महंगा पड़ा. डांस व ताली बजाने में दोनों किन्नर व चारों मनचले बूरे फंस गये. स्टेशन पर इस कृत को आरपीएफ ने गंभीर माना है और किन्नरों व मनचलों को पकड़ कर न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:30 AM

सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दो किन्नरों को डांस करना और डांस पर चार मनचलों को तालियां बजा कर आनंद लेना महंगा पड़ा. डांस व ताली बजाने में दोनों किन्नर व चारों मनचले बूरे फंस गये. स्टेशन पर इस कृत को आरपीएफ ने गंभीर माना है और किन्नरों व मनचलों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शनिवार की रात करीब 10:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हल्के शोर-शराबा होने पर आरपीएफ उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. देखा कि दो किन्नर डांस कर रहे हैं और चार मनचले ताली बजा-बजा कर हल्ला कर रहे हैं. सभी को पकड़ लिया गया.
ये भेजे गये जेल: न्यायिक हिरासत में भेजे गये किन्नरों में नेपाल के महोतरी जिला के गोशाला की प्रियंका कुमारी उर्फ युवराज कुमार व शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के बेलहियां गांव के मो एकरामुल हक का पुत्र राजा उर्फ फिरोज आलम शामिल हैं.
किन्नरों के डांस पर तालियां बजाना महंगा पड़ा
कहते हैं आरपीएफ उप निरीक्षक
आरपीएफ उप निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मनचलों में मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल वार्ड नंबर 25 निवासी रामकुमार राय का पुत्र गुड्डू कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव के गणेश सिंह का पुत्र रंजीत कुमार, नगर थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी बली मंडल का पुत्र मनोज कुमार व शिवहर जिला के शिवहर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी गणेश मांझी का पुत्र प्रभु मांझी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version