अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

बूथ बदलने से नाराज वोटरों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी पंचायत का मामला वार्ड संख्या-18 के वोटरों ने भेजा निर्वाचन आयुक्त को फैक्स सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या-18 के मतदाता पंचायत चुनाव के दौरान बूथ बदलने से नाराज हैं. नहर चौक, साहू चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:16 AM

बूथ बदलने से नाराज वोटरों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी पंचायत का मामला
वार्ड संख्या-18 के वोटरों ने भेजा निर्वाचन आयुक्त को फैक्स
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या-18 के मतदाता पंचायत चुनाव के दौरान बूथ बदलने से नाराज हैं. नहर चौक, साहू चौक से डॉ टीएन सिंह के आवास क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को फैक्स भेज कर अनुरोध किया है कि बूथ किन परिस्थितियों में बदली गयी है कि जांच करवा कर बूथ को पूर्व के स्थान दुग्ध उत्पादन केंद्र पर रखना सुनिश्चित किया जाये ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
आवेदन की प्रतिलिपि डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची अधिकारी को भी भेजी गयी है. मुहल्ले के नरेंद्र कुमार सिंह, रमण कुमार श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव कुमार, सुमन साह, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता देवी, चंदा देवी, नरेश कुमार समेत अन्य मतदाताओं ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि पूर्व से हमेशा वार्ड संख्या-18 का बूथ दुग्ध उत्पादन केंद्र, राजोपट्टी दक्षिणी भाग मतदान केंद्र संख्या-174 पर रहता था. उक्त लोग यहां शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग भयमुक्त होकर करते थे. लेकिन पता चला है कि इस बार इस मत दाता केंद्र को मिल टोला प्रावि में स्थानांतरण किया गया है, जो वार्ड संख्या-10 में अवस्थित है. जहां पर उक्त लोग वोट करने में अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं. भय के कारण तथा अधिक दूरी के कारण उक्त लोग अपने-अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तथा वोट का बहिष्कार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version