बस कर्मियों ने दुकानदार को किया लहूलुहान
सुरसंड बाजार के मुख्य पथ की घटना नेपाल के पीपरा गांव का है जख्मी दुकानदार पॉकेट से डेढ़ लाख रुपये छीने जाने का आरोप सुरसंड : भिट्ठामोड़-सुरसंड एनएच 104 पर एक बार फिर बस कर्मचारियों की दबंगई सामने आयी है. रविवार को बस कर्मचारियों ने महज बस से उतरने को लेकर झंझट में मोबाइल दुकानदार […]
सुरसंड बाजार के मुख्य पथ की घटना
नेपाल के पीपरा गांव का है जख्मी दुकानदार
पॉकेट से डेढ़ लाख रुपये छीने जाने का आरोप
सुरसंड : भिट्ठामोड़-सुरसंड एनएच 104 पर एक बार फिर बस कर्मचारियों की दबंगई सामने आयी है. रविवार को बस कर्मचारियों ने महज बस से उतरने को लेकर झंझट में मोबाइल दुकानदार राजेश चौधरी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. राजेश ने डेढ़ लाख रुपये छीने जाने का भी आरोप लगाया है.
इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें भिट्ठामोड़ से सुरसंड आ रही बस संख्या-बीआर 30 4598 के चालक, कंडक्टर व खलासी व तीन अज्ञात को आरोपित किया है. उसने बताया है कि सुरसंड चौक पर उसकी मोबाइल की दुकान है. वह नेपाल के पीपरा गांव का रहनेवाला है, जो भिट्ठामोड़ से उक्त बस में सवार होकर सुरसंड आ रहा था. मुख्य चौक के पास जब वह बस से नीचे उतर रहा था, तभी बस कर्मचारियों ने उससे बदसलूकी की.
विरोध करने पर तीन अज्ञात व्यक्ति के साथ मिल कर उसकी बुरी तरह पिटाई की. मालूम हो कि करीब डेढ़ माह पूर्व अमर ज्योति बस के स्टाफ ने मिल कर व्यवसायी धर्मेंद्र प्रसाद उर्फ जुगनू प्रसाद की बेरहमी से पिटाई की थी. उसे अगवा कर अधमरा करने के बाद डुमरा के लगमा पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया था.