झपट्टामार गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को कथित झपट्टा मार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नगर के इलाहाबाद बैंक के पास से चारों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें आकाश कुमार पटना के गर्दनीबाग, विकास तिवारी हाजीपुर के रामाशीष चौक, रौशन मिश्रा एवं अनुज पांडेय मोतिहारी शहर के बलुआ रघुनाथपुर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:03 AM

सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को कथित झपट्टा मार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नगर के इलाहाबाद बैंक के पास से चारों की गिरफ्तारी हुई है.

इसमें आकाश कुमार पटना के गर्दनीबाग, विकास तिवारी हाजीपुर के रामाशीष चौक, रौशन मिश्रा एवं अनुज पांडेय मोतिहारी शहर के बलुआ रघुनाथपुर का रहनेवाला है. गिरोह के पास से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है, हालांकि पुलिस ने पूछताछ का हवाला देकर मंगलवार को खुलासा करने की बात कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी बैंक शाखा के आसपास घुम रहे हैं. सूचना पर नगर थाना पुलिस के पैंथर मोबाइल को रवाना किया गया. पुलिस को देख कर चारों अपराधकर्मी भागने लगा जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया.

Next Article

Exit mobile version