19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का कपड़ा जब्त, तीन धराये

16 अप्रैल का भी एसएसबी ने पकड़ा था कपड़ा सुरसंड : स्थानीय एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम चकनी गांव के समीप बॉर्डर से दो पिकअप पर लदा तस्करी का 25 लाख का कपड़ा जब्त किया. दोनों पिकअप के चालक क्रमश: पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव के मो अली […]

16 अप्रैल का भी एसएसबी ने पकड़ा था कपड़ा

सुरसंड : स्थानीय एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम चकनी गांव के समीप बॉर्डर से दो पिकअप पर लदा तस्करी का 25 लाख का कपड़ा जब्त किया.

दोनों पिकअप के चालक क्रमश: पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव के मो अली व मो नदीम के साथ ही उसके सहयोगी योगिया गांव के सुशील कुमार को पकड़ लिया. गुप्त सूचना पर एसएसबी के कंपनी कमांडर अभिषेक सिंह ने जवानों के साथ पिलर नंबर 22 के समीप नाका लगाया. इसी दौरान भारतीय सीमा से दो पिकअप नंबर क्रमश: बीआर 06 जीटी/0516 एवं बीआर 06ए 9337 से नेपाल की ओर कपड़ा ले जाते जवानों ने पकड़ लिया.

पिकअप पर साड़ी, पैंट, सूट व अन्य कपड़े थे. जब्त सामान की कीमत 25 लाख सात हजार 594 रुपये आंकी गयी है. दोनों पिकअप, कपड़ा व तीनों तस्करों को भिट्ठा कस्टम के हवाले कर दिया गया है.

बता दें कि दो अप्रैल 16 को एसएसबी जवानों ने तस्करी का डेढ़ लाख का कपड़ा तो 11 दिसंबर 14 को चकनी गांव के समीप से ही एक बोरा स्वेटर व जैकेट जब्त किया गया था.

जल-जमाव से निबटने की कोशिश शुरू

सुरसंड : स्थानीय पीएचसी के समीप एनएच-104 पर विगत तीन सप्ताह से हुए जल-जमाव की समस्या को दूर करने की कार्रवाई बुधवार को शुरू कर दी गयी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री नीरज मिश्रा के प्रयास से एनएच के सहायक अभियंता विजय कुमार व सीओ सुधांशु कुमार द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर से नाले की उड़ाही के साथ ही अतिक्रमण हटाने व पंप सेट से पानी निकालने का काम शुरू करा दिया गया. इससे पूर्व सहायक अभियंता, सीओ, कनीय अभियंता सुजीत कुमार व संवेदक सुधांशु कुमार के मौके पर पहुंचते ही नगर मंत्री श्री मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ उनसे संपर्क साधा. अधिकारी व ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीण जल-जमाव की समस्या का स्थायी निदान की मांग कर रहे थे. अधिकारियों का कहना था कि गुरुवार से मतगणना शुरू होने वाली है. इस लिहाज से जल-जमाव का स्थायी निदान संभव नहीं है. तत्काल निदान किया जा रहा है. अधिकारियों की दलील पर ग्रामीण मान गये और नाले की सफाई व पानी की निकासी की कार्रवाई शुरू करा दी गयी. सीओ श्री कुमार ने बताया कि दिन भर में जल निकासी संभव नहीं होने पर अगले दिन भी यह कार्रवाई चलेगी. बाद में ईंट बिछा कर ऐसा कर दिया जायेगा कि एनएच पर पानी नहीं लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें