10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर निर्माणाधीन हाइ-वे व चौकीदार हत्याकांड में आरोपित शातिर अपराधी रवींद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रवींद्र राय को डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर व सब इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल ने गिरफ्तार किया है. कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल […]

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर निर्माणाधीन हाइ-वे व चौकीदार हत्याकांड में आरोपित शातिर अपराधी रवींद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रवींद्र राय को डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर व सब इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल ने गिरफ्तार किया है. कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. रवींद्र पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर बमबारी करने का भी आरोप है.

साइड नहीं देने पर उड़ा दी थी खोपड़ी

जांच के दौरान सामने आया है कि रवींद्र का सांठगांठ शातिर अपराधी रून्नीसैदपुर निवासी सरोज राय व विश्वनाथपुर निवासी रामजी राय से है. रवींद्र की पृष्ठभूमि खंगालने पर यह सामने आया है कि वह एक निर्मम पेशेवर कातिल है. 14 मई 2013 को परोहा गांव के समीप हाइ-वे पर रवींद्र व रामजी राय ने एक हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. रवींद्र से पहले पुलिस के चंगुल में फंसने के बाद रामजी राय ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए बताया था कि साइड लेने के विवाद को लेकर उसने रवींद्र के साथ मिल कर दो लोगों को गोली मार हत्या कर दी थी. एक व्यक्ति को गोली मार उसकी खोपड़ी उड़ा दी गयी थी. उसके बाद बेरबास के समीप एक चौकीदार की हत्या में भी रवींद्र आरोपित है.

जानलेवा हमले में भी शामिल

शहर के शंकर चौक स्थित पायल ड्रेसेज के प्रोपराइटर महेश कुमार व पार्वती श्री वस्त्रलय के प्रोपराइटर शशि भूषण सहगल से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर दोनों पर बमबारी करने वालों में रवींद्र राय भी शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें