धनुषी से मनोज मुखिया निर्वाचित
रून्नीसैदपुर : प्रखंड की धनुषी पंचायत से मुखिया पद पर मनोज कुमार पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. मनोज ने महादेव दास को पराजित किया. मनोज को 983, महादेव को 543, रामलखन दास को 410, ललिता देवी को 363, हरिशंकर पासवान को 347, रामयचन दास को 261, चंदेश्वर राम को 258, आरती देवी को 99, रामविनय […]
रून्नीसैदपुर : प्रखंड की धनुषी पंचायत से मुखिया पद पर मनोज कुमार पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. मनोज ने महादेव दास को पराजित किया. मनोज को 983, महादेव को 543, रामलखन दास को 410, ललिता देवी को 363, हरिशंकर पासवान को 347, रामयचन दास को 261, चंदेश्वर राम को 258,
आरती देवी को 99, रामविनय पासवान को 94, दिलीप पासवान को 89, रामवचन पासवान को 83, अमरेंद्र पासवान को 71, गौरी शंकर दास को 65, रामलखन पासवान को 64, जियालाल बैठा व नरेश राम को 44-44, शिवजी दास को 33, लगन पासवान को 27 व रामकिशोर पासवान को सात मत मिले.