परसौनी प्रमुख के पति से मांगी दस लाख रंगदारी
परसौनी (सीतामढ़ी) : निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के पति रामबाबू पटेल से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. घटना बुधवार रात की है. इस संबंध में श्री पटेल ने एसपी को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा करने […]
परसौनी (सीतामढ़ी) : निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के पति रामबाबू पटेल से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. घटना बुधवार रात की है. इस संबंध में श्री पटेल ने एसपी को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगायी है.
श्री पटेल ने पुलिस को बताया है कि रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल नंबर 9661329845 पर मोबाइल नंबर 9470045284 से कॉल आयी. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि तुम बहुत माल कमाता है, मुझे रंगदारी के रूप में दस लाख रुपये पहुंचाओ. साथ ही कहा कि ज्यादा होशियारी की, तो परिवार समेत उड़ा देंगे. यह भी कहा कि यह दूसरी चेतावनी है, इससे पहले तुम्हारे कार्यालय में आकर बोल चुका हूं. पूछने पर उसने अपना नाम गंगाधर महतो का पुत्र राजीव कुमार बताया, जो शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत मीनापुर बलहा गांव का रहनेवाला है. बता दें कि प्रमुख के पति का हीरा कन्हौली गांव में ओम ट्रेडर्स नामक बालू व सीमेंट की दुकान है.
रंगदारी की रकम नहीं देने पर
जान से मारने की दी धमकी
प्रमुख पति ने एसपी से लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार
फोन करनेवाले ने खुद का नाम पिपराही का राजीव कुमार बताया