Loading election data...

810 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद, तस्कर फरार

51वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 810 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त की है. हालांकि इस दौरान सभी शराब तस्कर जवानों को चकमा देकर

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:16 PM

परिहार. 51वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 810 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त की है. हालांकि इस दौरान सभी शराब तस्कर जवानों को चकमा देकर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए. एसएसबी ने अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु जब्त शराब को परिहार पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एसएसबी के अधिकारी के बयान पर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक, एसएसबी की द्वितीय गश्ती पार्टी बाह्य सीमा चौकी सहसराम सीमा स्तंभ संख्या 305/5 के समीप ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान करीब छह से सात की संख्या में तस्कर जूट की बोरियों में शराब सर पर लिए वहां पहुंचे. जवानों द्वारा रुकने के लिए कहने पर सभी तस्कर बोरी फेंक कर नेपाल की सीमा में भाग निकले. पेड़ काटने के विरोध पर मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के सिरौली रमनगरा गांव निवासी रामबाबू साह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें ग्रामीण रामनरेश राय, रामप्रवेश राय, विनोद राय, पप्पू राय, श्रवण कुमार, रवि कुमार को आरोपित किया है. कहा है कि उपरोक्त आरोपी व्यक्ति सुनियोजित योजना बनाकर चोरी से हमारे जमीन में लगे आम एवं सेमल का हरा पांच पेड़ काट कर गिरा दिया था. विरोध किया गया तो उक्त व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. साथ ही गमछा हमारे गले में डालकर हत्या कर देने की नीयत से दोनों तरफ से खिंचने लगा. कटे पेड़ों की कीमत करीब 50 हजार रुपये है. वहां से किसी तरह जान बचाकर निकला और स्थानीय पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस कटे हुए सभी पेड़ों को एवं ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version