23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का आरोप, लालू को बचाने के लिए गायब हुई चारा घोटाले की फाइलें

सीतामढ़ी: बिहार के पूर्वउपमुख्यमंत्रीएवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना सचिवालयसे चाराघोटाला से जुड़ीअहम फाइलों के गायब होने नीतीश सरकार पर आजजमकर निशाना साधा है. पूर्वउपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए चाराघोटाले से जुड़ीमहत्पवूर्ण फाइलेंगायबहुई है. पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू के […]

सीतामढ़ी: बिहार के पूर्वउपमुख्यमंत्रीएवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना सचिवालयसे चाराघोटाला से जुड़ीअहम फाइलों के गायब होने नीतीश सरकार पर आजजमकर निशाना साधा है. पूर्वउपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए चाराघोटाले से जुड़ीमहत्पवूर्ण फाइलेंगायबहुई है.

पूर्व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू के आवास पर आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें मार्च में ही गायब हो गयी थी, लेकिन बिहार सरकार ने इसका संज्ञान अप्रैल में लिया़

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार ने जान बूझ कर 20 दिनों के बाद विषय को सार्वजनिक कर थाना में मामला दर्ज कराया है़ इससे जाहिर होता है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को जान बूझ कर बचाने के लिए पहले फाइल गायब कराया गया और बाद में मामले को दबा कर रखा गया़ उन्होंने मामले को सीबीआइ से जांच कराने की मांग की़

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के संबंध में धांधली मामले में खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में भारी पैमाने पर गोरखधंधा का खेल चल रहा है़ इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए ऊपर से नीचे तक के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो और बिहार वासियों को शर्म से सिर नीचे नहीं करना पड़े़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें