समर्थक नहीं कर रहे धारा 144 का पालन

पुलिस को बार-बार चटकानी पड़ रही लाठी मतदान केंद्र के समीप बराबर लग रहा जाम सीतामढ़ी : पंचायत चुनाव व मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. प्रशासन ने आमलोगों को भी चुनाव व मतगणना में सहयोग की अपेक्षा की थी, लेकिन मतदान केंद्रों के समीप समर्थकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 5:56 AM

पुलिस को बार-बार चटकानी पड़ रही लाठी

मतदान केंद्र के समीप बराबर लग रहा जाम
सीतामढ़ी : पंचायत चुनाव व मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. प्रशासन ने आमलोगों को भी चुनाव व मतगणना में सहयोग की अपेक्षा की थी, लेकिन मतदान केंद्रों के समीप समर्थकों का हुजूम प्रशासन के संकल्प में बाधा उत्पन्न कर रहे है. मतदान केंद्र के समीप बार-बार धारा-144 का उल्लंघन किया जा रहा है. नतीजा यह हो रहा है कि पुलिस को मतदान केंद्र के समीप बार-बार लाठी चटकानी पड़ रही है. समर्थकों के इस रवैया के कारण राह से गुजरने वाले यात्री भी भगदड़ में फंस कर चोटिल हो जा रहे है.
बुधवार को भी जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाई स्कूल व रामसकल सिंह साइंस कॉलेज के समीप ऐसा ही नजारा देखने को मिला. लोग बार-बार मतदान केंद्र के समीप जमा कर लॉ एंड ऑर्डर में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. जिसके लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा़

Next Article

Exit mobile version