भय से कूदी महिला, मौत
हादसा. सीतामढ़ी-सोनबरसा मार्ग पर बस का टायर फटा हैदरा मिल के पास घटी घटना मची अफरा-तरफरी कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-सोनबरसा सड़क पर बुधवार को हैदरा मिल के पास भयभीत होकर बस से कूदी एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सोनबरसा गांव निवासी श्यामसुंदर ठाकुर की पत्नी रामसखी देवी […]
हादसा. सीतामढ़ी-सोनबरसा मार्ग पर बस का टायर फटा
हैदरा मिल के पास घटी घटना मची अफरा-तरफरी
कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-सोनबरसा सड़क पर बुधवार को हैदरा मिल के पास भयभीत होकर बस से कूदी एक महिला की मौत हो गयी.
मृतका की पहचान सोनबरसा गांव निवासी श्यामसुंदर ठाकुर की पत्नी रामसखी देवी (35)के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार रामसखी देवी सोनबरसा से सत्यम् बस पर सवार होकर सीतामढ़ी आ रही थी़ इसी बीच हैदरा मिल के पास उक्त बस का टायर फट गया. जिससे बस को अनियंत्रित देख महिला जान बचाने को लेकर बस से कूद गयी.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
परिजनों द्वारा जख्मी महिला को सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच उसकी मौत रास्ते में हो गयी. इस संदर्भ में बस कंडक्टर ने बताया कि बस का पिछला चक्का सिंगरहिया में ही पंचर हो गया. इसको लेकर बस को धीरे-धीरे ला रहे थे.
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब चक्का पंचर हो गया तो बिना ठीक कराए ही क्यों ला रहा था? कंडक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इधर मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मचा था.