कार्यकर्ताओं से बिहार बंद में सहयोग की अपील
सीतामढ़ीः भाकपा जिला परिषद की बैठक रामानेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला सचिव राम प्रकाश राय ने प्रदेश नेतृत्व के फैसले से कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया. यह बैठक जिला कार्यालय में हुई. श्री ठाकुर ने बताया कि वर्ष 14 में पार्टी सदस्यों का नवीकरण 31 जनवरी तक संपन्न करा लेना है. […]
सीतामढ़ीः भाकपा जिला परिषद की बैठक रामानेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला सचिव राम प्रकाश राय ने प्रदेश नेतृत्व के फैसले से कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया. यह बैठक जिला कार्यालय में हुई. श्री ठाकुर ने बताया कि वर्ष 14 में पार्टी सदस्यों का नवीकरण 31 जनवरी तक संपन्न करा लेना है. वहीं विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 18 जनवरी को आहूत बिहार बंद को सफल बनाना है.
बिजली दर में बढ़ोत्तरी, गलत बिल बनाने, विद्युत उपभोक्ताओं से जबरन जुर्माना की वसूली करने, उपभोक्ताओं पर मुकदमा करने, निजी कंपनियों के हाथों बिजली विभाग को सौंपने व निजी कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से बिल की वसूली करने आदि के खिलाफ 18 को बिहार बंद किया गया है. श्री ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की.
वक्ताओं ने कहा कि एक ओर दिल्ली सरकार ने बिजली दर में कटौती की है तो दूसरी ओर सुशासन की सरकार होने का ढोंग रचने वाली बिहार सरकार बिजली की दर में बढ़ोत्तरी करती जा रही है. मौके पर सहायक जिला सचिव नवल किशोर राउत, मोहन नायक, राजकिशोर ठाकुर, धर्मलाल कापड़, लालचंद साह, प्रभाकर झा, अवनिंद्र कुमार मिश्र, उमाशंकर सिंह, रामबाबू सिंह, केदार शर्मा, वासुदेव दास, सोनेलाल साह, भरत सिंह, मोहर लाल यादव, सुमन कुमार व अमित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.