आइएएस अिधकारी की पत्नी ने जीता मुखिया का चुनाव
सीतामढ़ी : सोनबरसा के सिंहवाहिनी पंचायत से केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर तैनात आइएस अरुण जायसवाल की पत्नी रीतू जायसवाल मुखिया का चुनाव जीत गयी हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया संजना देवी को 1792 वोट से हरा दिया है. रीतू को 2748 व संजना को 956 मत प्राप्त हुए हैं. […]
सीतामढ़ी : सोनबरसा के सिंहवाहिनी पंचायत से केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर तैनात आइएस अरुण जायसवाल की पत्नी रीतू जायसवाल मुखिया का चुनाव जीत गयी हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया संजना देवी को 1792 वोट से हरा दिया है. रीतू को 2748 व संजना को 956 मत प्राप्त हुए हैं.
रीतू का कहना है कि समाजसेवा की भावना उन्हें गॉड गिफ्ट के रूप में मिली है. वह एनजीओ के कार्य से दो वर्ष से लगातार बिहार आ रही थी. इसी दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि के रूप में विकास का मन बना लिया था. उन्हें अपने परिवार व गांववालों का भरपूर सहयोग मिला है. देखें पेज पांच भी