प्रेम प्रसंग विवाद में सास पतोहू की पिटाई, भरती

सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव में प्रेम प्रसंग में लड़की को लेकर हुए विवाद में घर में घुस कर लाठी-डंडा से मारपीट कर स्थानीय एक सास-पतोहू को जख्मी कर दिया गया़ जख्मी सास-पतोहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:59 AM

सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव में प्रेम प्रसंग में लड़की को लेकर हुए विवाद में घर में घुस कर लाठी-डंडा से मारपीट कर स्थानीय एक सास-पतोहू को जख्मी कर दिया गया़ जख्मी सास-पतोहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़

नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता मुसमात लालवती देवी का फर्द बयान दर्ज किया है, जिसमें गांव के गोनू महतो, बैजू महतो, जगन्नाथ महतो, रघु महतो व छोटू महतो को आरोपित किया गया है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता के पुत्र घनश्याम कुमार का आरोपित शंभू महतो की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था़ उसका पुत्र घनश्याम कुमार करीब एक वर्ष पूर्व आरोपित शंभू महतो की पुत्री को भगा कर शादी कर ली थी़
आरोपितों के दबाव में आकर गत नौ जुलाई को स्थानीय मुखिया द्वारा पंचायती कर लड़की को वापस लाकर आरोपित शंभू महतो के हवाले कर दिया गया़ पुलिस द्वारा लड़की का 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया, जिसमें लड़की द्वारा बयान दिया गया कि उसे किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि मां द्वारा पिटाई करने के बाद वह नेपाल स्थित एक रिश्तेदार के पास चली गयी थी़

Next Article

Exit mobile version