हल्की बारिश में ही सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में हल्की बारिश होने पर ही जल जमाव की समस्या कायम हो गया है. अधिकांश गांव के पीसीसी सड़क एवं कच्ची सड़कों पर पानी लगने से लोगों को आवागमन में भारी पारेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये स्थित है खड़का गांव में विलास साह के घर से कैलाश साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:22 AM

बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में हल्की बारिश होने पर ही जल जमाव की समस्या कायम हो गया है. अधिकांश गांव के पीसीसी सड़क एवं कच्ची सड़कों पर पानी लगने से लोगों को आवागमन में भारी पारेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये स्थित है खड़का गांव में विलास साह के घर से कैलाश साह एवं जगदीश साह के घर तक बना है. ग्रामीण सुमन प्रसाद, मिथलेश झा, कन्हाई झा, अशर्फी साह सहित कई लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर गांव में पक्की सड़क बनाया गया. लेकिन, संवेदक द्वारा नाला का निर्माण नहीं करने के कारण गांव का पानी बाहर नहीं निकल पाता है.

तीन दिन पूर्व हुई बारिश का पानी अभी तक पीसीसी सड़क पर लगा है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. छोटे-छोटे बच्चें पानी में चलकर स्कूल जाने से कतराते है. इस बाबत समाजसेवी सोमनाथ झा, जितेन्द्र झा, अवधेश सहनी, नागेन्द्र सहनी ने बताया कि इस समस्याओं का निदान करने के लिए जनसभा में रखा जाएगा. साथ ही जल्द ही जल जमाव की समस्याओं से लोगों को निजाद दिलाएंगे.

Next Article

Exit mobile version