30 को होगा जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव

जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य समाहरणालय सभागार में सुबह 11 बजे लेंगे शपथ 27 से 30 जून तक प्रखंडवार होगा मुखिया, पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच का शपथ ग्रहण सीतामढ़ी : समाहरणालय के सभागार में 30 जून को सुबह 11 बजे जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. उसके बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:23 AM
जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य समाहरणालय सभागार में सुबह 11 बजे लेंगे शपथ
27 से 30 जून तक प्रखंडवार होगा मुखिया, पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच का शपथ ग्रहण
सीतामढ़ी : समाहरणालय के सभागार में 30 जून को सुबह 11 बजे जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. उसके बाद जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. शपथ ग्रहण व चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्राधिकृत किये गये हैं. वहीं, प्रखंडों में पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं प्रमुख व उपप्रमुख के भी चुनाव की तिथि तय कर दी गयी है. यह कार्यक्रम संबंधित प्रखंड कार्यालय में होगा. इस दौरान संबंधित एसडीओ मौजूद रहेंगे.
प्रखंडवार तिथि निर्धारित : 27 जून को रून्नीसैदपुर, रीगा व डुमरा के पंसस क्रमश: सुबह नौ बजे, अपराह्न एक बजे व अपराह्न चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे. उसके बाद प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा. 28 को सोनबरसा व मेजरगंज, 29 को बैरगनिया व सुप्पी, 30 को परिहार व बथनाहा तो 27 को सुरसंड व चोरौत, 28 को बाजपट्टी व नानापुर, 29 को बोखड़ा, 27 को बेलसंड व 28 को परसौनी प्रखंड के पंसस शपथ ग्रहण करेंगे. प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव भी होगा. 27 से 30 जून तक जिले के प्रखंड के मुखिया, पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच शपथ ग्रहण करेंगे. उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव भी होना है.
प्रतिनियुक्त अधिकारी: पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण व चुनाव की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डुमरा प्रखंड के लिए एसएफसी के जिला प्रबंधक मो बलाउद्दीन, रून्नीसैदपुर के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनबरसा के लिए डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, बथनाहा के लिए डीएसओ रविकांत सिन्हा, परिहार के लिए एसडीसी चंदन चौहान, रीगा के लिए डीसीएलआर सदर संदीप कुमार, मेजरगंज को एसडीसी मो मंजूर अली, बैरगनिया को एसडीसी निवेदिता कुमारी, सुप्पी को जिला
सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, सुरसंड को डीसीएलआर निशांत कुमार, बाजपट्टी को एमडीएम के डीपीओ जयशंकर ठाकुर, पुपरी को जिला परिषद के सहायक अभियंता महेश चौधरी, चोरौत को बीएओ प्रवीण कुमार झा, नानपुर को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो रासिद आलम, बोखड़ा को ग्रामीण कार्य विभाग, पुपरी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, बेलसंड को डीसीएलआर प्रदीप कुमार व परसौनी प्रखंड के लिए ग्रामीण कार्य विभाग बेलसंड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version