दौ सौ एमटी क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन

सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भन्नुडीह गांव में रून्नीसैदपुर मध्य पैक्स के 200 एमटी क्षमता वाले गोदाम भवन का उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक मंगीता देवी ने फीता काट कर किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार विकास के लिए संपकल्पित है. कृषको व पशुपालको को लाभ पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:23 AM

सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भन्नुडीह गांव में रून्नीसैदपुर मध्य पैक्स के 200 एमटी क्षमता वाले गोदाम भवन का उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक मंगीता देवी ने फीता काट कर किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार विकास के लिए संपकल्पित है. कृषको व पशुपालको को लाभ पहुंचाने के लिए उपाये किये जा रहे है. साथ ही पैक्स अध्यक्षो को समय पर खाद बीज की

आपूर्ति करने की बात कही. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि रोड मैप 2015-16 के अंतर्गत निर्मित उक्त दौ सौ एमटी गोदाम भवन का 11 लाख 70 हजार की लागत कराया जा रहा है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार ने की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार, मुखिया नंदकिशोर पूर्वे, सरपंच प्रहलाद महतो, पैक्स अध्यक्ष यदुनंदन प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

सीढ़ी से गिर कर जख्मी
सीतामढ़ी ़ शहर स्थित शराबगी चौक निवासी कमला प्रसाद अग्रवाल सीढ़ी से लुढ़क कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनकी चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रही है.

Next Article

Exit mobile version