10 दिन में 68 मरीज भरती, पांच रेफर

सीतामढ़ी : पड़ रही भीषण गरमी के बीच सर्पदंश की घटनाएं अचानक बढ़ गयी है. यह जान कर हैरानी होगी कि पिछले 10 दिनों में सदर अस्पताल में सर्पदंश के 68 मरीज भरती हुए हैं, जिसमें से पांच को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिये गये हैं. शुक्रवार की देर रात्रि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:27 AM

सीतामढ़ी : पड़ रही भीषण गरमी के बीच सर्पदंश की घटनाएं अचानक बढ़ गयी है. यह जान कर हैरानी होगी कि पिछले 10 दिनों में सदर अस्पताल में सर्पदंश के 68 मरीज भरती हुए हैं, जिसमें से पांच को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिये गये हैं.

शुक्रवार की देर रात्रि से शनिवार तक सर्पदंश के 10 नये मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीएचसी स्तर पर उक्त 10 दिनों में इलाज कर ठीक किये गये मरीजों की संख्या जोड़ देने पर मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर काफी अधिक हो जायेगा. अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा ने बताया कि दवा उपलब्ध है. मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

घटनाएं और बढ़ेंगी!: जानकारों का कहना है कि भीषण गरमी से आम से खास तक एवं मवेशी भी परेशान हैं. पशु-पक्षी भी गरमी का कहर नहीं झेल पा रहे हैं. इसमें सांप भी शामिल है. सांप न तो अधिक गरमी और नहीं ठंड सहन करता है. यही कारण है कि गरमी से बचने के लिए वह इधर-उधर जाता है और इसी बीच किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है. लोगों का मानना है कि बरसात में सर्पदंश की घटनाएं और बढ़ जायेगी. यह संयोग है कि इन दिनों सदर अस्पताल में सर्पदंश की दवा उपलब्ध है और मरीजों का समुचित इलाज हो जा रहा है. अन्यथा, कुछ समय पहले तक सर्पदंश की दवा की जो स्थिति थी वह अब भी बनी रहती तो दवा के अभाव में कई मरीजों की जान पर बन आती.

तिथि भरती मरीज

एक जून 03

तीन जून 05

चार जून 10

पांच जून 05

छह जून 06

सात जून 01

आठ जून 10

नौ जून 09

10 जून 10

11 जून 08

गरमी से बढ़ने लगे सर्पदंश के मामले

पुपरी में तीन पीड़ित पीएचसी में भरती

पुपरी . प्रखंड के रामनगर बेदौल के रोहित कुमार, मझौर के विजय कुमार व बरगछिया के शकील नद्दाफ सर्पदंश से पीड़ित हो गये. तीनों की चिकित्सा पीएचसी में की गयी.

10 नये मरीज

सदर अस्पताल में सर्पदंश के भरती नये मरीजों में नगर के जानकी स्थान के साहेब सिंह की पत्नी कुसुम देवी, बाजपट्टी के मो खुरशीद की पत्नी चंदा खातून, डुमरा के रामचंद्र साह, नगर थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव के महेश कुमार सिंह का पुत्र अवनिश कुमार, डुमरा के सचमचा के अरूण ठाकुर की पत्नी सुशीला देवी, बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के चंदेश्वर भगत, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर के कलमुद्दीन की पत्नी नूरजहां, बथनाहा के कोयली के योगेंद्र प्रसाद के पुत्र अजय कुमार, भलहीं के महावीर प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सरवारा गांव के मो अलाउद्दीन की पुत्री जैनश खातून शामिल है.

Next Article

Exit mobile version