19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर मिला तीन माह का भ्रूण

अंबेडकर कल्याण छात्रावास के गेट के समीप मिला भ्रूण सीतामढ़ी : शहर स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास के गेट के समीप सड़क पर तीन माह का भ्रूण मिलने से हंगामा मच गया़ शाम करीब 3.45 बजे छात्रावास के छात्रों की नजर भ्रूण पर पड़ी़ तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी गयी़ जब तक पुलिस पहुंची […]

अंबेडकर कल्याण छात्रावास के गेट के समीप मिला भ्रूण

सीतामढ़ी : शहर स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास के गेट के समीप सड़क पर तीन माह का भ्रूण मिलने से हंगामा मच गया़
शाम करीब 3.45 बजे छात्रावास के छात्रों की नजर भ्रूण पर पड़ी़ तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी गयी़ जब तक पुलिस पहुंची तब तक भ्रूण फेंके जाने पर छात्रों ने कड़ी आपत्ति जताने के साथ ही विरोध स्वरूप हंगामा किया़ प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे़
इसी बीच, सीएस के निर्देश पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी लोहिया भी मौके पर पहुंचे़ भ्रूण फेंके जाने की बार-बार की हरकत से परेशान छात्र मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे़ ताकि उनसे संबंधित महिला चिकित्सक की शिकायत की जा सके़
करीब छह बजे डुमरा सीओ संतोष कुमार, रीगा सीओ व जिला कल्याण कार्यालय के नाजिर पहुंचे़ अधिकारियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी कुमारी निवेदिता से दूरभाष पर बात की़ उसके बाद छात्र शांत हुए़ पुलिस ने भ्रूण को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़
जिला कल्याण पदाधिकारी ने नाजिर को बताया कि भ्रूण मामले की प्राथमिकी विभाग की ओर से दर्ज करायी जाएगी़ यह बात सुुनने के बाद कल्याण छात्रावास के छात्र शांत हुए़ मौके पर छात्र विश्वनाथ पासवान, तेजेंद्र पासवान व संजय पासवान समेत अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें