2168 छात्र-छात्राओं को मिले अंक पर आपत्ति
कॉपी के पुनर्मूल्यांकन को दिया आवेदन 40 छात्र-छात्राओं नेजमा किया शुल्क डुमरा : मैट्रिक परीक्षा-2016 के परीक्षा फल पर 2168 छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जतायी है़ उक्त छात्र-छात्राओं का कहना है कि संबंधित विषयों में उन्हें कम अंक दिया गया है़ उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए 2168 छात्र-छात्राओं द्वारा दिये गये आवेदन को शिक्षा विभाग […]
कॉपी के पुनर्मूल्यांकन को दिया आवेदन
40 छात्र-छात्राओं नेजमा किया शुल्क
डुमरा : मैट्रिक परीक्षा-2016 के परीक्षा फल पर 2168 छात्र-छात्राओं ने आपत्ति जतायी है़ उक्त छात्र-छात्राओं का कहना है कि संबंधित विषयों में उन्हें कम अंक दिया गया है़
उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए 2168 छात्र-छात्राओं द्वारा दिये गये आवेदन को शिक्षा विभाग ने बोर्ड कार्यालय, पटना भेज दिया है़ 40 स्कूलों के उक्त छात्र-छात्राओं द्वारा कॉपी के पुनरीक्षण के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा किया गया है़
किस स्कूल से कितने आवेदन
पुनरीक्षण कराने के लिए गांधी उच्च विद्यालय के 110 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है़ इसी तरह एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय के 94, हाई स्कूल बैरगनिया के 87, हाई स्कूल मोरसंड के 79, हाई स्कूल रायपुर के 77, मथुरा हाई स्कूल के 39, लक्ष्मी हाई स्कूल के 63, सीतामढ़ी उच्च विद्यालय के 58, हाई स्कूल बरियारपुर के 32, कमला बालिका उच्च विद्यालय के 31, गुरू शरण हाई स्कूल के 46, हाई स्कूल बलहा मनोरथ के 47, हाई स्कूल बलुआ के 56, हाई स्कूल बेला शांति कुटीर के 33 व वीरा शाही बालिका उच्च विद्यालय के 30 समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.