17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति समेत नौ ने किया सरेंडर

रेल थाना पर हमला व जवान के अपहरण का मामला सीतामढ़ी : स्थानीय रेल थाना पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपित मुखिया पति मो आरिफ हुसैन ने अपने आठ समर्थकों के साथ रेल न्यायालय समस्तीपुर में सरेंडर कर दिया है. मो आरिफ के अलावा हमला मामले में आरोपित मो नौशाद, शमशाद, इरशाद, राजू, […]

रेल थाना पर हमला व जवान के अपहरण का मामला

सीतामढ़ी : स्थानीय रेल थाना पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपित मुखिया पति मो आरिफ हुसैन ने अपने आठ समर्थकों के साथ रेल न्यायालय समस्तीपुर में सरेंडर कर दिया है. मो आरिफ के अलावा हमला मामले में आरोपित मो नौशाद, शमशाद, इरशाद, राजू, गुलसैद, अरमान, दिलशाद व अफरोज का नाम भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल है. 31 मार्च को मेहसौल गोट के मुखिया पति सह पंचायत समिति सदस्य मो आरिफ व रेल थाना के जवान कन्हैया के बीच विवाद हो गया था.
अगले दिन सैकड़ों की संख्या में मेहसौल गोट के ग्रामीण सह मो आरिफ के कथित सैकड़ों समर्थक रेल थाना पर हमला कर दिया था. तोड़-फोड़ कर रेल पुलिस कन्हैया को उठा कर अपने साथ ले गये. घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में डुमरा, नगर व मेहसौल थाना पुलिस
मुखिया पति समेत
मेहसौल गोट गांव पहुंच कर जवान को मुक्त करा लिया. हालांकि, कन्हैया के बारे में आरोप लगाया गया कि वह एक लड़की के साथ जबरदस्ती का प्रयास कर रहा था. शोर होने पर उसे दबोचा गया था. कन्हैया को सदर अस्पताल भरती कराया गया. बाद में उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
इधर, कन्हैया के अपहरण की घटना को जिला पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया. यही कारण था कि मेहसौल गांव में छापेमारी करने से कतराने वाली जिला पुलिस ने ठोस निर्णय लेते हुए आरोपित मो आरिफ की पत्नी सह मुखिया रौनक जहां परवेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो चार दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर निकली है. इधर, एक दिलचस्प बात यह भी है कि दो बार से मुखिया रह रही रौनक जहां जेल से चुनाव लड़ने के बाद भी भारी बहुमत से तीसरी बार मेहसौल गोट से चुनाव जीतने में सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें