मेजरगंज में धूं-धूं कर जला टेंपो

मेजरगंज : स्थानीय माधोपुर एसएसबी कैंप के निकट शुक्रवार की दोपहर अचानक एक टेंपो में लगी आग से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बगल में एसएसबी कैंप होने से जवानों ने तुरंत टेंपो के समीप पहुंच कर आग बुझाने वाले यंत्र और पानी के साथ आग पर काबू पाते हुए टेंपो में सवार 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:05 AM

मेजरगंज : स्थानीय माधोपुर एसएसबी कैंप के निकट शुक्रवार की दोपहर अचानक एक टेंपो में लगी आग से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बगल में एसएसबी कैंप होने से जवानों ने तुरंत टेंपो के समीप पहुंच कर आग बुझाने वाले यंत्र और पानी के साथ आग पर काबू पाते हुए टेंपो में सवार 12 यात्रियों को सकुशल बचाने में कामयाब हो गया.

कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर ललित मोहन ने बताया कि टेंपो नंबर बीआर 55ए 7382 जो नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत बाड़ा उधोरण का है. टेंपो भाड़ा कर मेजरगंज से सवारी लेकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र मधुबन जा रहा था, कि उसी क्रम में आग लग गयी. आग बुझाने में स्थानीय जवान अवधेश कुमार, असीम राय,
वीरेंद्र कुमार मीणा, रजनीकांत, समरजीत सिंह, मनोज कुमार, विनय कुमार, रतन सिंह, रवन कुमार, संजय कुमार, रजनीश कुमार सिंह, शशिपाल शर्मा, श्रीकांत, गिरवर कुमार व गवाडे रसुल विमल ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version