होमगार्ड जवान ने कोर्ट में की हाथापाई
डुमरा कोर्ट : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब गेट पास मांगने पर होमगार्ड के एक जवान ने कोर्ट के अनुसेवी से हाथापाई शुरू कर दिया. अनुसेवी प्रशांत कुमार कोर्ट के मुख्य गेट के पास सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक आने जाने वालों से गेट पास मांग […]
डुमरा कोर्ट : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब गेट पास मांगने पर होमगार्ड के एक जवान ने कोर्ट के अनुसेवी से हाथापाई शुरू कर दिया. अनुसेवी प्रशांत कुमार कोर्ट के मुख्य गेट के पास सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक आने जाने वालों से गेट पास मांग रहा था.
इसी बीच उक्त होमगार्ड जवान जबरदस्ती प्रवेश करने लगा. अनुसेवी द्वारा गेट पास मांगने पर वह भड़क गया तथा तू-तू-मैं-मैं करने लगा. विरोध करने पर अनुसेवी पर हाथ चलाने लगा. अनुसेवी ने इसकी सूचना प्रभारी न्यायाधीश सह एसडीजेएम सदर सुधीर कुमार सिन्हा को दिया.